देहरादून। सीएम तीरथ रावत ने उतरकाशी से ताल्लकु रखने वाली पर्वतारोही सविता कंसवाल को सम्मानित किया। सविता कंसवाल ने हाल ही में आईएमएफ के मैसिफ एक्सपीडिशन के हत माउंट एवरेस्ट, लोहत्से एवं पुमोरी शिखर पर फतह हासिल की। इस अभियान में देशभर से कुल 12 पर्वतारोहियों ने हिस्सा लिया था। सीएम तीरथ ने पर्वतारोही सविता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने भागीरथीपुरम स्थित आवास में शाॅल ओढ़ाकर सविता कसवाल को सम्मानित किया। उन्होंने सविता कंसवाल को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा की उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं। सविता की यह उपलब्धि राज्य के लिए गौरव की बात है।