Home उत्तराखंड पर्वतारोही सविता कंसवाल को सीएम तीरथ ने किया सम्मानित

पर्वतारोही सविता कंसवाल को सीएम तीरथ ने किया सम्मानित

473
0

देहरादून। सीएम तीरथ रावत ने उतरकाशी से ताल्लकु रखने वाली पर्वतारोही सविता कंसवाल को सम्मानित किया। सविता कंसवाल ने हाल ही में आईएमएफ के मैसिफ एक्सपीडिशन के हत माउंट एवरेस्ट, लोहत्से एवं पुमोरी शिखर पर फतह हासिल की। इस अभियान में देशभर से कुल 12 पर्वतारोहियों ने हिस्सा लिया था। सीएम तीरथ ने पर्वतारोही सविता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने भागीरथीपुरम स्थित आवास में शाॅल ओढ़ाकर सविता कसवाल को सम्मानित किया। उन्होंने सविता कंसवाल को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा की उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं। सविता की यह उपलब्धि राज्य के लिए गौरव की बात है।

Previous articleमिशन रक्तदानः कारबारी ग्रांट में रक्तदान शिविर का आयोजन
Next articleसीएम तीरथ ने किया पीवीसी टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ, बच्चों को दिमागी संक्रमण और निमोनिया से बचाता ये टीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here