Home उत्तराखंड उधम सिंहनगरः सीएम तीरथ ने किया 31 करोड़ के विकास कार्यो का...

उधम सिंहनगरः सीएम तीरथ ने किया 31 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास

356
0

रूद्रपुर। उधम सिंह नगर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को ईएसआईसी अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में तैनात डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ से भी बातचीत की और उनके कार्यो की सराहना की। कोरोना सहायता समूह के संरक्षक जेबी सिंह ने मुख्यमंत्री को समूह द्वारा किये गये कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन पं0 राम सुमेर शुक्ला मेडिकल काॅलेज पहुंचकर लगभग 31 करोड़ के विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय परिसर में स्थापित क्रायोजेनिक टैंक आॅक्सीजन गैस आपूर्ति का फीता काटकर लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने सांसद अजय भट्ट व विधायकगणों के साथ पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड एवं आईसीयू वार्ड में जाकर भर्ती कोरोना से संक्रमित सभी मरीजों से वार्ता की और उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जाना।

मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं भोजन आदि व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने राधास्वामी सत्संग ब्यास रूद्रपुर में बने वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने सभी वैक्सीनेशन व पंजीकरण काउंटर पर जाकर वैक्सीनेशन की स्थिति जानी।

Previous articleकोविड से निपटने को पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने दिए ये बड़े गुरूमंत्र
Next articleजनसंघर्षों की जीत, अब नेपाली फार्म में नहीं बनेगा टोल प्लाजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here