Home उत्तराखंड सीएम तीरथ ने पंचायतीराज भवन का किया लोकार्पण

सीएम तीरथ ने पंचायतीराज भवन का किया लोकार्पण

542
0

देहरादून। सीएम तीरथ ने शनिवार को सहस्त्रधारा रोड स्थित पंचायती राज निदेशालय में स्मार्ट और इको फ्रेंडली ई-आफिस के रूप में नवीनीकृत निदेशालय पंचायतीराज के भवन और राज्य पंचायत संसाधन केंद्र के भवन का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 662 कॉमन सर्विस सेन्टर, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, खण्ड विकास कार्यालय, पंचायती राज, महिला सशक्तिकरण व ग्राम्य विकास के फील्ड स्टाफ तथा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित किया।

अपने सम्बोधन में सीएम तीरथ ने कहा कि पंचायतों को बदलते जमाने के अनुरूप बनाने के लिए उन्हें सूचना व संचार तकनीक से जोड़ा जाना अत्यंत आवश्यक है। पंचायत के दायित्वों एवं कर्तव्यों के क्रियान्वयन में होने वाली समस्याओं के निदान हेतु डेस्क प्रणाली तैयार की गई है। इसके लिए टोल फ्री नं.18004190444 जारी किया जा रहा है।

Previous article17 मई को खुलेंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट
Next articleसीएम तीरथ ने कोविड टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here