Home उत्तराखंड सीएम तीरथ ने टिहरी में किया विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण

सीएम तीरथ ने टिहरी में किया विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण

438
0

टिहरी। सोमवार को सीएम तीरथ सिंह रावत ने टिहरी जिला का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जिले में तमाम विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। विभिन्न विभागों से जुड़ी इन योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद क्षेत्रीय जनता को बड़ा लाभ मिलेगा।

सरकारी हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने टिहरी दौरे के दौरान टीएचडीसी हाइड्रो इंजिनियरिंग कालेज में कुल 95 करोड़ 73 लाख 78 हजार की लागत की कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिसमे से 59 करोड़ 18 करोड़ 32 लाख की 21 योजनाओं का लोकार्पण व 36 करोड़ 55 लाख 46 हजार की 21 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

लोकार्पित योजनाओं में लोनिवि की 5, सिंचाई की 4, आरईएस की 5, पीएमजीएसवाई की 5, पर्यटन विभाग की 2 योजनाएं शामिल है। वहीं शिलान्यास में लोनिवि की 4, आरईएस की 9, पीएमजीएसवाई की 01 व पेयजल निगम की 07 योजनाएं शामिल है।

लोकापर्ण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने हाइड्रो इंजीनिअरिंग कालेज से वर्चुअल माध्यम से गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस देवप्रयाग में बने 70 बैड के कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण किया। इस कोविड केयर सेंटर से 53 हजार आबादी को कोविड उपचार के लिए लाभ मिल सकेगा।

इस दौरान कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक टिहरी डा० धन सिंह नेगी, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, विधायक देव प्रयाग विनोद कंडारी, जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, उपाध्यक्ष ओबीसी आयोग संजय नेगी मौजूद रहे।

Previous articleसीएम तीरथ पहुंचे टिहरी, पीपीई किट पहनकर कोविड संक्रमितों का जाना हालचाल
Next articleमंगलवार को खरीदें अपने बच्चों की कापी किताबें, ये रहेगा दुकान खुलने का समय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here