Home उत्तराखंड सीएम तीरथ ने किया रायपुर स्टेडियम स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

सीएम तीरथ ने किया रायपुर स्टेडियम स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

463
0

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को रायपुर स्टेडियम स्थित कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यहां पर बनकर तैयार हुए 30 बेड के आईसीयू का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री को रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बताया कि आईसीयू में पांच बाईपेप मशीन भी लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने यहां की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। मुख्यमंत्री को सेन्टर हेड डॉ बीपी सिंह ने कोविड केअर सेंटर के संचालन के लिए चिकित्सकों व स्टाफ को बढ़ाने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ आदि के भोजन, पानी व आराम करने की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, जिलाधिकारी डा० आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Previous articleआक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करते दो गिरफ्तार
Next articleउच्च शिक्षण संस्थाओं में 12 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here