Home उत्तराखंड पीपीई किट पहनकर सीएम तीरथ ने मरीजों से की मुलाकात

पीपीई किट पहनकर सीएम तीरथ ने मरीजों से की मुलाकात

313
0

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री मंत्री ने उत्तरकाशी भ्रमण के दौरान शनिवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने पीपीई किट पहनकर कोविड मरीजों से मुलाकात और उनका हालचाल पूछा। मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में स्थापित 200 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री ने पीपीई किट पहनकर अस्पताल में भर्ती कोविड के मरीजों से भी मुलाकात की। उन्होंने डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ के समर्पण भाव की सराहना की। मेडिकल काल स्टाफ लगातार समर्पण भाव से पीपीई किट पहनकार मरीजों की सेवा में जुटे हुए। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पीपीई किट पहना तो महसूस हुआ कि यह कितना बड़ा समर्पण और तपस्या का काम है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना की जंग जीतने के लिए लगातार कोशिश में जुटी है। सीएचसी स्तर पर आक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे है। कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए टेस्टिंग और टेªकिग चल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार किसी दुख या आपदा की घङी में राशन में चीनी शामिल की गई है और सभी राशन कार्ड धारकों को 2 किलो चीनी प्रति राशन कार्ड प्रति माह दी जाएगी।

Previous articleसमीक्षा बैठकः पीआरडी के जरिये होगी लाइनमैनों की तैनाती, सीएम ने दिए निर्देश
Next articleकोरोना संक्रमण में जान गंवा चुके शिक्षक आश्रितों को नियुक्ति देने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here