देहरादून। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे है। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह भी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। अपने सोशल मीडिया के जरिये सीएम तीरथ ने इस बात की तस्दीक की है। सीएम तीरथ के मुताबिक उनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटव पाई गई है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ हैं और डाक्टरों की निगरानी में वे खुद होम आईसोलेट में रहेंगे। उन्होंने अपने संपर्क में आये तमाम लोगो को भी टेस्ट कराने का आग्रह किया है।
गौरतलब है कि सीएम तीरथ को दिल्ली जाना था लेकिन अब कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वो कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। सीएम को आज प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलना था।