Home Uncategorized सीएम तीरथ पहुंचे टिहरी, पीपीई किट पहनकर कोविड संक्रमितों का जाना हालचाल

सीएम तीरथ पहुंचे टिहरी, पीपीई किट पहनकर कोविड संक्रमितों का जाना हालचाल

537
0

टिहरी। टिहरी जिला अस्पताल में एक सप्ताह के भीतर आक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा। इस आक्सीजन प्लांट से जिला अस्पताल के 80 बैड के लिए आक्सीजन आपूर्ति हो सकेगी। सोमवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला चिकित्सालय बौराड़ी का निरीक्षण के दौरान ये बता कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन युक्त अस्पतालों की व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में कई नए ऑक्सीजन प्लांट को भी मंजूरी मिली है सरकार का लक्ष्य है कि छोटे अस्पतालों को भी ऑक्सीजन युक्त बेड की सुविधा विकसित की जाए।

मुख्यमत्री ने जिला अस्पताल बौराड़ी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के आपातकालीन सेवा, आईसीयू, नवजात शिशु वार्ड जनरल ओपीडी, अस्थि रोग वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने आईसीयू में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना वहीं भर्ती मरीजों से भोजन, दवाएं, स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर भी फीडबैक लिया।

कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद उपजी परिस्थितियों के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद करने में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री खुद पीपीई किट पहनकर कोविड संक्रमित मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल पूछ रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिला चिकित्सालय केवल रैफर सेंटर न बना रहे इस हेतु उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में आने वाले हर प्रकार के रोगी का उपचार सुनिश्चित किया जाए।

इसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम पहुंचकर जिला प्रशासन द्वारा संचालित 450 बेड युक्त कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने पीपीई किट पहन कर कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों से बातचीत भी की।

मुख्यमंत्री ने कोविड सेंटर से निकलने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग के उन सभी कर्मियों को सैल्यूट करते हैं जो रोजाना 2 से 3 घंटो तक पीपीई किट पहनकर कोविड-19 मरीजों का उपचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 मिनट में पीपीई किट के पहनने से इतनी परेशानी हो रही है तो रोजाना दो से तीन घंटे तक मरीजों की सेवा और उपचार कर रहे प्रथम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मी कैसे इन परेशानियों को झेलते होंगे, इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड केयर सेंटर को लेकर पहले से ही निर्देश दिए गए हैं कि कोविड मरीजों का बेहतर उपचार के साथ ही बेहतर भोजन और अन्य सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उस समय भी मरीजों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु काढ़ा इत्यादि दिया जा रहा था।
कोविड केयर सेंटर में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के साथ कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल टिहरी विधायक श्री धन सिंह नेगी मौजूद रहे।

Previous articleपूर्व सीएम त्रिवेन्द्र की ‘मिशन ब्लड डोनेशन’ में रक्तदान के लिए उमड़े युवा
Next articleसीएम तीरथ ने टिहरी में किया विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here