देहरादून। प्रदेश के सीएम तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को अपने विधानसभा कार्यालय में पूजा हवन के बाद काम-काज शुरू किया। सीएम बनने के बाद गुरूवार को पहली बार तीरथ सिंह रावत विधान सभा दफ्तर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर हाल में कोविड को हराकर जनता के विश्वास को जीतना व जनता के मुताबिक ही सरकार काम करेगी।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, गणेश जोशी, राज्य मंत्री डा० धन सिंह रावत और तमाम विधायक मौजूद रहेे।