Home उत्तराखंड सीएम योगी ने किया महंत अवैधनाथ की मूर्ति का अनावरण, गुरू को...

सीएम योगी ने किया महंत अवैधनाथ की मूर्ति का अनावरण, गुरू को याद कर भावुक हुए

65
0

देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे पर हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया है। इसके बाद योगी आदित्यनाथ यमकेश्वर के लिए रवाना हो गए। सीएम योगी ने यमकेश्वर पहुंचकर गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया।

अपने संबोधन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह देवभूमि उत्तराखंड को कोटि-कोटि नमन करते हैं। आज अक्षय तृतीया का पावन पर्व है। वह कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि आज महंत अवैद्यनाथ महाराज की प्रेरणा से साल 1996-97 में यमकेश्वर में गोरक्षनाथ महाविद्यालय की स्थापना हुई थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2005 के बाद इस महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं संचालित हो रही है।

वह उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद अदा करते हैं कि उन्होंने आज इस महाविद्यालय में साइंस की कक्षाएं भी संचालित करने की घोषणा की है। अपने गुरू को याद करते हुए सीएम योगी भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें अपनी गुरू की प्रतिमा का आज अनावरण करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि वह अपने गुरुजनों को सम्मानित करने पर भी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।

सीएम धामी ने कहा कि वह उत्तराखंड आने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय की गहराई से स्वागत करते हैं। इस दौरान सीएम धामी ने गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान संकाय खोलने की भी घोषणा की है। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद तीरथ सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Previous articleगंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए
Next articleवेल्हम गर्ल्स स्कूल कंटेनमेंट जोन घोषित, 7 छात्राएं मिली कोरोना पॉजिटिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here