Home उत्तराखंड सीएम का गोपेश्वर भ्रमण, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और कोविड सेंटर का...

सीएम का गोपेश्वर भ्रमण, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और कोविड सेंटर का लिया जायजा

402
0

चमोली। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुॅच कर भर्ती कोविड मरीजों का हालचाल जाना। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अगले दो दिनों में प्लांट स्टाॅलेशन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीजी काॅलेज गोपेश्वर में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को कोविड-19 के बचाव हेतु चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डा० धन सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए सभी संशाधन जुटाए जा रहे है। इसके लिए धन की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि राज्य में आॅक्सीजन की कमी न पहले थी और ना ही आगे रहेगी। राज्य में आॅक्सीजन की कमी न हो इसके लिए सभी जिलों में आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है। इसके अलावा बाहरी राज्यों से भी ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू ढंग से हो रही है। कोविड के दृष्टिगत जहाॅ पर जो भी आवश्यकता है उसको पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को निःशुल्क वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए राज्य सरकार ने 400 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि विदेश से भी वैक्सीन मंगाने का काम किया जा रहा है और जल्द ही सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

इस दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस० भदौरिया ने मुख्यमंत्री को कोविड की रोकथाम के लिए जनपद में संचालित कार्यो से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल गोपेश्वर में 200 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है और दो दिन में इसको स्टाॅलेशन करने के बाद प्लांट से ऑक्सीजन जनरेशन शुरू हो जाएगा।

साथ ही जिले में वैक्सीनेशन का कार्य भी सुचारू ढंग से चल रहा है। कोविड की रोकथाम के लिए जिले में अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। इसके लिए स्वास्थ्य टीमें गांव गांव जाकर ग्रामीणों के सैंपल लेने में जुटी है। मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला सहाकारी बैक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, एडीएम अनिल चन्याल, सीएमओ डा० एमएस खाती आदि मौजूद थे।

Previous articleकोरोना वायरस प्राणी है, सीएम त्रिवेन्द्र के बयान पर वैज्ञानिकों ने रखी अपनी ये राय
Next articleकोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आयी सामाजिक संस्थाएं, भेंट की पीपीई किट, दवाइयां और आक्सीजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here