देहरादून। राज्य के जिला और राज्य सहकारी बैंक से होम लोन की सीमा बढ़ गई है। सहकारी बैंकों से लोन के इच्छुक लोग अब 50 से लेकर 75 लाख रूपये तक होम लोन ले सकते है।
पहले यह सीमा 20 और 30 लाख रुपये ही थी। भारतीय रिजर्व बैंक ने सहकारिता विभाग को बैंकोे की लोन सीमा बढ़ाने की मंजूरी दे दी। रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि पहले आवास के लिए डीसीबी से 20 लाख और एससीबी से 30 लाख का ऋण दिया जाता था। बैंकों की नेटवर्थ के आधार पर होम लोन की सीमा तय की गई है।
पाण्डेय ने बताया कि जिन बैंको की नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये से कम है वो 20 लाख के स्थान पर अब 50 लाख रुपये तक लोन दे सकते है। 100 करोड़ रुपये से अधिक नेथवर्थ वाले बैंक 30 के बजाए 75 लाख रुपये तक लोन दे सकेंगे।
