नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
कीर्तिनगर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नौर न्याय पंचायत चौरास बूथ स्तर की बैठक आहुत की गई। बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं जैसे पेयजल, रोड की खस्ताहाल स्थिति, रेलवे और बांध के कारण उत्पन्न बेरोजगारी, महंगाई आदि के बारे में मंथन किया गया। इस मौके पर चौरास क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी दी गई।
वक्ताओं ने कांग्रेस के प्रत्याशी को 2022 में बहुमत से विजय दिलवाने का संकल्प भी लिया। बैठक में राकेश बिष्ट, आशीष गैरोला, मुकेश बर्तवाल, सागर, राहुल, अर्जुन गोदियाल, श्रीधर श्रेष्ठ, अनिल कुमार गमा सिंह, विपिन पुरी, प्रदीप जोशी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।