देहरादून। नव वर्ष की अवसर पर हर वर्ष की भाँति राघव विहार कल्याण समिति, प्रेमनगर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राघव विहार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा रहे।
कार्यक्रम में उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं एवं उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से संस्कृति के विस्तार के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे भविष्य की पीढ़ी अपनी संस्कृति को सीखे, सब एक श्रेष्ठ समाज के निर्माण को बढ़ें ऐसा प्रयास सदैव होने चाहिए। भविष्य में मेरे द्वारा जो भी प्रयास क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए संस्कृति के प्रसार के लिए होंगे मैं सदैव तैयार एवं सुगमता से सभी के लिए उपलब्ध रहूँगा। आज हम युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से नई दिशा नई ऊर्जा प्रदान कर सकते हैं। जो उनके भविष्य निर्माण में सदैव सहायक रहेंगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एक ऐसे सहसपुर का निर्माण हो जो अपनी संस्कृति के लिए, अपने विकास के लिए, युवाओं एवं महिलाओं की आर्थिक समृद्धि के लिए पहचाना जाए। मैं आप सभी के सहयोग से सदैव प्रयासरत रहा हूँ और आगे रहूँगा।इस कार्यक्रम में अध्यक्ष निधी भट्ट ने कहा कि आर्येन्द्र शर्मा जी सदैव क्षेत्रवासियों के विकास एवं सहायता के लिए सदैव उपलब्ध रहते हैं। आपके विकास के प्रयास क्षेत्र को समृद्ध बनायेंगे।
कार्यक्रम में बच्चों ने, मातृशक्ति एवं युवाओं ने गढ़वाली, कुँमावनी, जौनसारी, नेपाली गानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्षा निधि भट्ट ,कोषाध्यक्ष हरि सिंह बिष्ट, सचिव महेंद्र सिंह चौहान, साकेत लूथरा खीम सिंह मेहरा, अनुसूया मैठाणी, जगमोहन रावत, प्रदीप रावत, अभिषेक मैठाणी, सुमन लता, रेखा, ममता, संतोषी, दीपिका, इत्यादि उपस्थित रहे।