देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरा बड़ा ही निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का बेरोजगार नौजवान, किसान, तीर्थ पुरोहित, कर्मचारी, मजदूर और समाज का हर तबका प्रधानमंत्री के उत्तराखण्ड दौरे पर आस लगाया हुआ था कि प्रधानमंत्री उनके लिए राहत लेकर आएंगे ।
बेरोजगार नौजवानों को आस थी कि प्रधानमंत्री भारत के इस दूसरे सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाले राज्य के लिए रोजगार की सौगात ले के आएंगे। लेकिन अफसोस कि ऐसा नहीं हुआ।
किसानों को उम्मीद थी कि सरकारी बर्बरता के खिलाफ प्रधानमंत्री प्रायश्चित के रूप में दो शब्द जरूर कहेंगे एवं धामी सरकार को गन्ने का मूल्य बढ़ाने एवं बकाये की अदायगी करने के निर्देश देंगे।
तीर्थ पुरोहित तथा चारधाम यात्रा पर आधारित प्रत्येक आजीविका धारी इस उम्मीद में थे कि प्रधानमंत्री उनके दुःखों के निवारण हेतु विशेष पैकेज की घोषणा करेंगे।
इसी प्रकार कर्मचारी ,मजदूर तथा महंगाई से त्रस्त गृहिणी बहनें अपने अपने हितों की रक्षा की उम्मीद प्रधानमंत्री से लगाये हुए थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के उत्तराखण्ड की जनता को राहत के बजाय मायूसी हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शुक्रवार यानि 08 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12 बजे, गांधी पार्क में गांधी जी की मूर्ति के सम्मुख अफसोस-दिवस के रूप में एक घण्टे का मौन व्रत एवं रखेगी और उसके बाद ‘सबको सन्मति दे भगवान’भजन कार्यक्रम आयोजित करेगी।