देहरादून। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात कर चम्पावत उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी का नामांकन निरस्त करने की मांग की है। प्रतिनिधिमण्डल ने चुनाव आयोग को बताया कि नामांकन के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। प्रतिनिधिमण्डल ने इसको लेकर चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भी सौंपा।
कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी नामांकन स्थल पर भाजपा के चुनाव चिन्ह वाले अंगवस्त्र के साथ नामांकन अधिकारी के कक्ष में दाखिल हुए थे। उन्होंने इसे आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि वहां मौजूद रिटर्निंग आफिसर ने भी इसपर कोई आपत्ति जाहिर नहीं की। जिससे चम्पावत उपचुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल खड़ा होता है।
प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी, पूर्व मंत्री अजय सिंह, कपिल भाटिया, एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अजय रावत, प्रो० जसविन्दर सिंह गोगी आदि शामिल रहे।