देहरादून। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम देहरादून ने जिले में कोरोना कर्फ्यू को 6 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार फल सब्जी, डेयरी, बेकरी, अण्डे की दुकानें, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें, पशुचारा की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी।
जबकि पेट्रोल पम्प, गैस आपूर्ति और दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी। हवाई जहाज, टेªन और बस से आवागमन करने वाले यात्रियों को छूट रहेगी। कोरोना कर्फ्यू जिले के सभी नगर निकाय इलाकों पर प्रभावी रहेगा।