Home उत्तराखंड देहरादून में एक हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू, डीएम दिए आदेश

देहरादून में एक हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू, डीएम दिए आदेश

531
0

देहरादून। कोरोना लगातार बढ़ते मामलों के देखते हुए देहरादून जिले के नगर निगम क्षेत्रों में, सोमवार से एक हफ्ते लाॅकडाउन की खबर है। देहरादून के डीएम के हवाले से जारी आदेश के मुताबिक देहरादून नगर निगम, गढ़ी कैन्ट एरिया, क्लेमटाउन और ऋषिकेश में हफ्ते भर का लाॅकडाउन रहेगा। ये कर्फ्यू 26 अप्रैल शाम 5 बजे से 3 मई तक लागू रहेगा। पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। जिसने सरकार और जिला प्रशासन की पेशानी पर बल ला दिया है।

वहीं सरकार ने रविवार को कोरोना पर काबू पाने के लिए शासन की ओर से नई गाईड लाइन जारी की जिसमें सामाजिक कार्यक्रमों और शादी समारोहों में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या 100 से घटाकर 50 कर दी है। इसके साथ ही शासन ने जिला अधिकारियों को क्षेत्र की पस्थितियों के अनुसार लाॅकडाउन और कर्फ्यू लगाने के लिए अधिकृत कर दिया है।

वहीं अपने अधिकारों को इस्तेमाल करते हुए देहरादून के डीएम ने जिले के नगर निगम क्षेत्रों में सोमवार सायं 5 बजे से कोरोना कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। इस दौरान औद्योगिक इकाइयों और आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को छूट रहेगी।

Previous articleकोरोना से लड़ने को पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र की बड़ी पहल, विधायक निधि से देंगे 1 करोड़
Next articleकालाबाजारियों की पौ बारह, हरदा से जताई चिंता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here