देहरादून। कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोरोना पाॅजीटिव पाये गये हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपने और परिवार के चार सदस्यों को कोरोना पाॅजीटिव होने की जानकारी साझा की।
फेसबुक के जरिये पूर्व सीएम हरीश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बुद्धवार को उन्होंने अपने परिजनों समेत कोरोना का टेस्ट कराया। जिसमें हरीश रावत समेत उनके परिवार के चार लोग टेस्ट में कोरोना पाॅजीटिव पाये गये।
हरीश रावत प्रदेश के बड़े हैं तथा राजनीतिक तौर पर सबसे ज्यादा सक्रिया राजनेताओं में माने जाते हैं। पिछले कई दिनों से वे होली की बैठकी और दूसरे और पार्टी के कार्यक्रमों में काफी सक्रिय दिखाये दिए। उन्होंने सभी से अपील की है कि जो भी लोग उनके सम्पर्क में आये है वे अपना कोविड टेस्ट करवा लें।