Home उत्तराखंड भिलंगना घाटी के कोरोना वारियर को किया गया सम्मानित

भिलंगना घाटी के कोरोना वारियर को किया गया सम्मानित

157
0

नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

कीर्तिनगर। भिलंगना के शिवपुरी में भाजपा के वरिष्ठ नेता दर्शन लाल आर्य ने कोरोना वॉरियर सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें घाटी के 26 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी, वार्ड सदस्य, उप प्रधान, स्वास्थ्य कर्मी और ग्राम प्रहरियों को सम्मानित किया।

नैलचमी पट्टी के शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भागीरथी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व राज्य मंत्री अव्वल सिंह बिष्ट ने कहा कि कोरोना काल में इन सभी कोरोना योद्धाओं ने जान की परवाह किये बिना लोगों का जीवन बचाने का काम किया है। उन्होंने भाजपा नेता दर्शन लाल की जन सेवा सम्मान की सराहना की।

कार्यक्रम में करीब तीन सौ से अधिक लोगों को शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। राज्य मंत्री ने कहा कि कहा कि दर्शन लाल ने कोरोना काल में भिलंगना के हजारों गरीब और असहाय लोगों की मद्द की। क्षेत्र में यह पहला मौका है जब छोटे-बड़े समाज सेवकों को एक ही मंच पर सम्मानित किया गया है।

इस मौके पर प्रताप सिंह सजवाण, नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार,राजेन्द्र थपलियाल, मनवीर रावत, गोविन्द बडोनी, अमरेन्द्र बिष्ट, मीना नेगी, सुमित्रा देवी, जगदीश सेमवाल, भरत सिंह, महिला सिंह, राजेन्द्र रावत, महिपाल गुसाईं, अमित, प्रकाश चौधरी, देव नैथानी, तेजराम सेमवाल, अभिषेक गैरोला, आशाराम बडोनी आदि मौजूद थे।

Previous articleदेवप्रयाग ब्लॉक के आखरी छोर पर बसे नगर गांव के बीच पहुंचे ‘आप’ के गणेश भट्ट
Next articleमुख्यमंत्री ने की चमोली-उत्तरकाशी के लिये दो एम्बुलेंस की रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here