देहरादून। अमर शहीदों की स्मृति में आर्यन छात्र संगठन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 31 जनवरी 2021 से शुरू होगा। आर्यन छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष नरेश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन प्रदेश के अमर जवानों की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन प्लेट ग्राउण्ड, नया गांव मल्हान, शिमला बाईपास रोड देहरादून में 31 जनवरी से शुरू होगा।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के लिए 3100 इंट्री फीस रखी गई है। उन्होंने बताया की प्रत्येक मैच 15 ओवर के होंगे तथा सेमीफाइनल और फाइनल मैच 20-20 ओवर के होगे। मैन आफ द सीरीज के लिए 2100 रुपये नगद और ट्राफी, मैन आफ द मैच के लिए 501 रुपये और ट्राफी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए 1100 रुपये और ट्राफी का पुरस्कार निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीम में आठ खिलाड़ी होने की शर्त आयोजन कमेटी ने रखी है।