Home उत्तराखंड खटीमा सिविल अस्पताल में जल्द मिलेगी सीटी-स्कैन की सहूलियत

खटीमा सिविल अस्पताल में जल्द मिलेगी सीटी-स्कैन की सहूलियत

607
0

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक चिकित्सालय खटीमा का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में भर्ती मरीजों तथा उनके तीमारदारों से भी बात की। उन्होंने मरीजों व तीमारदारों से चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। तीमारदारों द्वारा चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं का संतोष व्यक्त किया गया।

उन्होंने बोइंग संस्थान द्वारा एयर इंडिया के माध्यम से नागरिक चिकित्सालय खटीमा को उपलब्ध कराई गई सीटी स्कैन मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिकित्सालय में सीटी स्कैन की सुविधा शीघ्रता से मुहैया कराने हेतु तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आँखों के स्वास्थ्य परीक्षण से संबंधित उपकरण भी शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिए।

Previous article“सोशल मीडिया और लोक प्रशासन पर प्रभाव” शोध विषय पर उपनिदेशक नितिन उपाध्याय को पीएचडी उपाधि
Next articleउत्तराखण्ड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों की मीटिंग, नियमितीकरण की मांग को लेकर की चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here