एकता बिहार धरना स्थल पर करंट लगने से चार बेरोजगार फार्मासिस्ट घायल
देहरादून। देर शाम एकता बिहार धरना स्थल पर पानी भर जाने से वहां धरना स्थल पर धरने दे पर बैठे बेरोजगार फार्मासिस्टों पर करंट लगने की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ पिछले 19 अगस्त से एकता बिहार में अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर है। मंगलवार देर शाम भारी बारिश के चलते वहां धरना स्थल पर पानी भर गया जिसके चलते धरना स्थल पर टेंट फर्नीचर और दूसरा सामान बह गया है। महासंघ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान वहां रात्रि में धरना दे रहे बेरोजगार फार्मासिस्ट विनोद, भूपेन्द्र, चन्द्रशेखर पाटनी, राकेश कोहली आदि को करंट लगने की भी सूचना है। जिन्हें घायल अवस्था में एम्बुलेंस से दून अस्पताल पहुंचाया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ के अध्यक्ष महादेव गौड़ ने बताया है कि धरना स्थल पर पानी भर जाने से वहां मौजूद फर्नीचर और दूसरा सामान बह गया है। उन्होंने मांग कि सरकार उनके नुकसान की भरपाई करे और धरना स्थल को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया जाय। क्योंकि मौजूदा समय में धरना स्थल पर हालात बड़े खराब हैं और किसी भी समय कोई भी अनहोनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि रात्रि को वहां धरना स्थल पर करंट फैलने से उनके कई साथी घायल हो गये है जिन्हें उपचार के लिए दून अस्पताल पहुंचाया गया है। ऐसे में वहां धरना पर बैठना खतरे से खाली नहीं है।