Home उत्तराखंड रुद्रपुर में खुला कुमाऊं जोन का साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन

रुद्रपुर में खुला कुमाऊं जोन का साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन

535
0

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड पुलिस ने बढ़ते साइबर अपराधों के मद्देनजर कुमाऊं जोन के तहत उधम सिंह नगर में साइबर थाना खोल दिया है। शुक्रवार को उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने सिडकुल चैक रुद्रपुर में कुमाऊं जोन के अस्थाई साइबर पुलिस थाने का शुभारम्भ किया। इस साइबर थाने में शासन ने एक साइबर एक्टपर्ट समेत 12 पद स्वीकृत किये है। उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर मे साइबर थाना खुलने से कुमाऊं क्षेत्र की आम जनता को अपनी शिकायत दर्ज कराने में मदद मिलेगी। साथ ही साइबर अपराधों के अनावरण में काफी मदद मिलेगी। इस मौके पर दलीप सिंह कुँवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कुमाँऊ परिक्षेत्र में अस्थाई साईबर क्राईम पुलिस थाना खोले जाने को लेकर डीजीपी अशोक कुमार के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर उपस्थित अपर पुलिस अधीक्ष्क एसटीएफ,उत्तराखण्ड पर बताया कि राज्य में पूर्व में देहरादून में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन स्थापित है। जहां साइबर अपराधों के विभिन्न क्षेत्र में विशेषज्ञ पुलिस कर्मियों की टीम नियुक्त है। तथा रुद्रपुर में नवसृजित अस्थाई साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में विशेषज्ञ पुलिस कर्मियों की नियुक्त की जा रही है।


इस अवसर पर श्री नरेश दुर्गापाल, डिप्टी कलेक्टर रुद्रपुर, श्री देवेन्द्र सिंह पींचा, अपर पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर, श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड, श्री अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर, उधम सिंह नगर, श्री बी.एस. भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, उधम सिंह नगर, श्रीमती प्रतिमा सिंह कमान्डेन्ट होमगार्डस, श्री एम.पी. सिंह निरीक्षक एस0टी0एफ0 कुमाऊँ यूनिट, श्री ललित मोहन जोशी प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैम्प, श्री मदन मोहन जोशी थानाध्यक्ष पंतनगर, श्री अजय तिवारी अध्यक्ष सिडकुल, श्री हैप्पी तलवार, श्री अवनीश यादव एच.आर. हेड डाबर, श्री अभिषेक अग्रवाल ईडन मोटर्स मेंडा, श्री टीटू श्यामपुरिया, श्री श्रीधर इन्ट्रार्च कम्पनी, प्लांट हेड टी.वी.एस. कम्पनी श्री पिल्लई और अशोका लिलेन्ड कम्पनी के श्री गुरदीप रौतेला व डी.के. सिंह आदि मौजूद रहे ।

Previous articleपौड़ी पुलिस ने तीन अभियुक्तों के खिलाफ की गुण्डा एक्ट में कार्यवाही
Next articleभाजपा नेता दिनेश रावत ने नववर्ष के मौके पर किया दवा और मास्क का वितरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here