नैनीताल। चीन सीमा से सटी ग्यारह हजार फीट की ऊंचाई पर बसी व्यास घाटी में ऐतिहासिक साइकिल रैली (माउंटेन बाइकिंग) के लिए देश-विदेश से साइकिलिस्ट जुटने लगे हैं सोमवार को 58 साइकिलिस्ट को धारचूला से गुंजी के लिए रवाना किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 हजार से 13 हजार फीट ऊंचाई पर पहली बार 25 से 27 मई तक एक ऐतिहासिक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा हैं। इस रैली का उद्देश्य उच्च हिमालयी क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना है। रैली उच्च हिमालयी क्षेत्र के आदि कैलाश (छोटा कैलाश) टेªक पर आयोजित की जायेगी।
