Home उत्तराखंड सुरकण्डा में डाॅप्लर रडार जल्द होगा स्थापित, मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी

सुरकण्डा में डाॅप्लर रडार जल्द होगा स्थापित, मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी

297
0

देहरादून। सूबे के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने आज सुरकन्डा देवी में निर्माणाधीन डाॅप्लर रडार स्थापना का स्थलीय निरीेक्षण कर दो माह के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश सम्बधित अधिकारियों को दिये।

प्रेस को जारी एक बयान में डाॅ रावत ने बताया कि राज्य आपदा विभाग के सहयोग से मौसम विज्ञान विभाग, भारत सरकार द्वारा टिहरी जनपद के सुरकण्डा देवी में 100 किमी रेडियस क्षमता का एक डाॅप्लर राडार स्थापित किया जा रहा है। जिसकी स्वीकृति दो वर्ष पूर्व मिल गई थी लेकिन भूमि का चयन एवं वन विभाग से अनापत्ति में देरी के कारण निर्माण कार्य हाल ही में शुरू हुआ है।

जो काफी धीमी गमि से चल रहा है जिसके मध्यनजर आज राज्यमंत्री डाॅ. रावत ने मौसम विभाग, लोनिवि, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग, व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्यो की प्रगति का निरीक्षण किया, तथा सम्बंधित अधिकारियों को 15 दिन के भीतर रडार स्थापना का सिविल कार्य पूरा कर, दो माह के भीतर राडार की स्थापना करने के निर्देश मौके पर ही दिये।

मौसम विज्ञान विभाग, उत्तराखड के निदेशक डाॅ0 विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में कुल 03 डाॅप्लर रडार स्थापित किये जाने थे, जिनमें से एक की स्थापना मुक्तेश्वर (अल्मोड़ा) में की जा चुकी है, तथा सुरकंडा में स्थापित किये जा रहे रडार का सामान देहरादून पहुंच चुका है, जिसको राज्य आपदा विभाग के सहयोग से एयर लिफ्ट किया जाना है, जबकि तीसरे राडार की स्थापना क्षेत्र लौंसडाउन में की जानी है, जिसकी प्रक्रिया जारी है।

डाॅ0 रावत ने बताया कि डाॅप्लर रडार लगाने से मौसम के सटीक पूर्वानुमान लगाने में मदद मिलेगी। राज्य मौसम सम्बंधी आपदाओं से प्रतिवर्ष भारी नुकसान होता है, तथा जान माल की हानि उठानी पड़ती है, रडार लग जाने से प्रतिवर्ष होने वाले नुकसान में कमी आयेगी।

Previous articleपूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने युवाओं से की रक्तदान की अपील
Next articleमीडियाकर्मियों को सूचना निदेशालय में हुआ टीकाकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here