Home उत्तराखंड धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में बढ़ी दाखिले की तारीख

धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में बढ़ी दाखिले की तारीख

285
0

नरेन्द्रनगर। धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में विभिन्न पाठयक्रमों में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश पंजीकरण की तिथि 20 सितम्बर तक बढ़ा दी गई है।

कॉलेज प्राचार्या प्रा० प्रीति कुमारी ने बताया कि छात्रों के व्यापक हित को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश के लिए ऑन लाइन तथा ऑफ लाइन के विकल्प उपलब्ध किये हैं। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी विकल्प को चुन कर अपनी प्रवेश आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। प्राचार्या ने बताया कि प्रवेश पंजीकरण तथा ऑफलाइन आवेदन पत्र को जमा अतिंम तिथि भी 20 सितम्बर रखी गयी है।

आफलाइन आवेदक छात्रों की सुविधा के लिए संकायवार प्रवेश आवेदनों को जमा करने के लिए समितियों का गठन किया गया है, जिसमें कला संकाय के प्रवेश आवेदनों को जमा करने के लिए डॉ0 सुधा रानी, डॉ0 ईरा सिंह, विज्ञान संकाय के लिए डॉ0 यू0 सी0 मैठानी, डॉ0 शैलजा रावत, वाणिज्य संकाय के लिए डॉ0 हिमांशु जोशी, डॉ0 सोनिया गम्भीर, पत्रकारिता के लिए डॉ0 विक्रम सिंह बर्त्वाल, पर्यटन के लिए डॉ0 संजय सिंह महर एवं बी0 एससी0 गृह विज्ञान के लिए डॉ0 सोनी तिलारा को प्रभारी बनाया गया है।

Previous articleउत्तराखण्ड का एक ओर जवान मनदीप सिंह शहीद
Next articleसीमाद्वार, इंदिरानगर क्षेत्र में चलाया गया फागिंग अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here