Home उत्तराखंड सड़क बनाते पहाड़ से गिरा मलबा, एक महिला की मौत, तीन घायल

सड़क बनाते पहाड़ से गिरा मलबा, एक महिला की मौत, तीन घायल

49
0

उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में बुधवार सुबह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत सड़क बना रही महिलाओं पर अचानक पहाड़ से मलबा गिरने से एक महिला की मौत हो गई है, जबकि अन्य तीन घायल हो गये है जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डीएस पटवाल ने बताया कि बुधवार सुबह तहसील मोरी के ग्राम कीताडी में मनरेगा योजना के अन्तर्गत चार महिलाएं काम कर रही थीं। सड़क बनाने के काम में लगी चारों महिलाएं सुबह तकरीबन साढ़ सात बजे अचानक पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आ गई। सूचना मिलते ही, स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस एसडीआरएफ की मदद से सभी को मलबे से निकाला।

जानकारी के मुताबिक घायल महिलाओं को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स पहुंचाया गया है।

Previous articleसीएम धामी ने राज्य सम्पत्ति विभाग के जिम्मेदारों के साथ की बैठक, कहा-राज्य की आर्थिकी बढ़ाने को करनी होगी सुनियोजित प्लानिंग
Next articleप्रो० सुनील नौटियाल जीबी पंत हिमालयन पर्यावरण संस्थान के डायरेक्टर नियुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here