देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के मेयर प्रत्याशी कप्तान वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने देहरादून बार में अधिवक्ताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की जोरदार अपील की। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कप्तान वीरेंद्र सिंह बिष्ट का जोरदार स्वागत किया। कैप्टन वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने अधिवक्ता गणों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि मुझे आपका पूर्ण समर्थन मिला और नगर निगम की मेयर पद आसीन होता हूं तो मैं अधिवक्ता गणों का पूर्ण रूप से ध्यान रखूंगा, नगर निगम में बनाए जाने वाली नीति और योजनाओं को लागू करने से पूर्व बार एसोसिएशन देहरादून के साथ संवाद स्थापित कर अंतिम रूप दिया जाएगा,
कप्तान वीरेंद्र सिंह बिष्ट जी ने कहा कि देहरादून बार एसोसिएशन का एक इतिहास है। उन्होंने कहा कि देहरादून बार को आदर्श बार बनाने के लिए उक्रांद का संकल्प है।अधिवक्ता गणों के लिए नगर निगम बोर्ड से किसी अधिवक्ता की मृत्यु पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी तथा देहरादून में बार एसोसिएशन के अंतर्गत एक क्लब बिल्डिंग बनाई जाएगी जिसमें अधिवक्ता गणों की पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त जगह सुनिश्चित हो,
उन्होंने कहा कि मैं देहरादून महानगर को कैंट छावनी की तरह साफ सुथरा रखने के लिए वचनबद्ध हूं । इस अवसर पर दल के वरिष्ठ नेता केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि देहरादून मैं जब भी कोई सकारात्मक परिवर्तन होता है, बार एसोसिएशन का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।हम भविष्य में देहरादून बार एसोसिएशन के सहयोग लेकर अपनी पार्टी का मुख्य पत्र तैयार करेंगे
इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय महामंत्री एडवोकेट किरण रावत कश्यप , केंद्रीय संगठन महामंत्री से.नि.कर्नल सुनील कोटनाला,केंद्रीय महिला अध्यक्ष से. नि .मेजर संतोष भंडारी, कैप्टन से. नि.चंद्र मोहन सिंह गढ़िया, सु. मे.से नि.महिपाल सिंह पुंडीर ,आशुतोष नेगी ,अतुल जैन, जितेंद्र योगेश पपने सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।