Home उत्तराखंड देहरादून: नगर निगम में स्वच्छता वार रूप का हुआ उद्घाटन

देहरादून: नगर निगम में स्वच्छता वार रूप का हुआ उद्घाटन

68
0

महापौर श्री सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त महोदया श्रीमती नमामि बंसल द्वारा नगर निगम परिसर में “स्वच्छता वॉर रूम” की स्थापना एवं उद्घाटन किया गया।

इस वॉर रूम के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र में कूड़े से जुड़ी समस्याओं का समाधान 1 घंटे की अवधि में किया जाएगा। इसके साथ ही, नगर निगम द्वारा स्वच्छता पेट्रोलिंग की भी शुरुआत की जाएगी। इसके लिए नगर निगम क्षेत्र को सब-जोन्स में बांटा जाएगा एवं मुख्य सफाई सफाई निरीक्षक/सफाई निरीक्षक द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।

इसके अलावा, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 5 वार्डों को ‘स्वच्छतम वार्ड’ के रूप में मान्यता दी जाएगी।
नगर निगम द्वारा स्रोत पृथक्करण करने वाले घरों को भी मान्यता दी जाएगी तथा उनके घरों में “स्वच्छता प्रहरी” बैज लगाए जाएंगे ताकि आस पास के लोगों को प्रेरणा मिले।
इस पहल द्वारा, नगर निगम देहरादून स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग हासिल करने का प्रयास कर रहा है।

इस दौरान सहायक नगर आयुक्त, राजबीर सिंह चौहान, समस्त मुख्य सफाई निरीक्षक/सफाई निरीक्षक, आदि मौजूद रहे।

Previous articleस्मार्ट मीटर से खत्म होंगी बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें
Next articleयूकेडी की संस्कृति बचाओं यात्रा गोपेश्वर पहुंची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here