Home उत्तराखंड देहरादूनः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी का पूतला फूंका

देहरादूनः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी का पूतला फूंका

64
0

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बयान पर संसद में भी संग्राम हुआ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस मामले को लेकर माफी मांगने की मांग उठाई।

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच सदन में हुई नोकझोंक के बाद कांग्रेस जनों में आक्रोश है। इसके विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देहरादून के एस्ले हॉल चौक पर स्मृति ईरानी का पुतला दहन करते हुए अपना विरोध प्रकट किया।

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की ही नेता नहीं, बल्कि देश की लीडर के साथ दुर्व्यवहार किया है। जिसकी वो घोर निंदा करते हैं।

उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी यह सब इसलिए कर रही है, क्योंकि उनकी बेटी ने मृतक व्यक्ति के नाम से बार का फर्जी लाइसेंस हासिल किया है। जब कांग्रेसजनों ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया, तब से ही स्मृति ईरानी संसदीय भाषा भूल गई है। ज्योति रौतेला का कहना है कि वो स्मृति एजुकेशन मिनिस्टर भी रही हैं. ऐसे में विपक्ष की लीडर से उन्हें इस प्रकार का व्यवहार नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस दुर्व्यवहार के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

Previous article2025 तक उत्तराखंड को बनाएंगे ड्रग्स फ्री स्टेट
Next articleदेहरादूनः डीएवी कालेज में दाखिले के लिए 31 जुलाई तक कर सकते ऑनलाइन आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here