देहरादून। लोक प्रसिद्ध गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में गोवंश के संरक्षण, सम्पोषण, संवर्द्धन एवं पंचगव्य परिष्करण एवं विनियोग का जो कार्य चल रहा है, उसका लाभ उत्तराखण्ड के बद्रीश गोवंश के संरक्षण एवं संर्वद्धन के कार्य को भी प्राप्त होगा।
उक्त उद्गार उत्तराखण्ड गौसेवा आयोग के अध्यक्ष पं० राजेन्द्र अणथ्वाल ने ब्रदीश गोवंश सेवार्थ राममंदिर, कृष्णानगर के पास साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती के मुखारबिंद से आयोजित श्री गोकृपा कथा के बैनर का विमोचन करते हुए व्यक्त किये।
उत्तराखण्ड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं० अणथ्वाल ने उत्तराखण्ड द्वारा पंजीकृत गौशालाओं को दी जा रही 30 रू प्रति गोवंश प्रति दिन के अनुदान की चर्चा करते हुए श्री गोधाम पथमेड़ा से उत्तराखण्ड में बड़ी बद्रीश गौसेवा प्रकल्प की स्थापना हेतु कहा।
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के केन्द्रीय सचिव एवं उत्तर पूर्व भारत प्रभारी आलेाक सिंहल ने पथमेडा द्वारा उत्तराखण्ड के बद्रीश गोवंश के संरक्षण, सम्पोषण, संवर्द्धन एवं चिकित्सा प्रकल्पों की स्थापना एवं संलाचन पर सहमति जताते हुए बताया कि उत्तराखण्ड श्रद्धेय गोत्रऋषि स्वामी श्री दतश्वरानंद जी महाराज की तपस्या स्थली रही है।
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेडा उत्तर प्रांत प्रभारी प्रकाश राजपुरोहित ने बतया कि अनुसईया माता मंदिर के पास श्री दत्त अनसुइया गोसेवा सदन के माध्यम से बदीश गोवंश की सेवा का कार्य चल रहा हैं इसी कार्य को बढ़ावा देने के लिए श्री राम मंदिर, दीप लोक कॉलोनी, देहरादून में साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती दीदी
के मुखारबिंद से 3 से 7 फरवरी तक श्री गो कृपा कथा का आयोजन किया जा रहा है।