देहरादून। दून शहर में अब हाउस टैक्सधारक एक क्लिक पर चंद सेकंडों में अपने भवन का टैक्स जमा कर सकेंगे। मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल ने बुधवार को नगर निगम सभागार में डिजिटल हाउस टैक्स जमा करने की शुरुआत की।
पहले दिन 921 बकायेदारों को मैसेज भेजा गया। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने कहा कि समस्त टैक्सधारकों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। मेयर ने कहा कि आज डिजिटल इंडिया के तहत लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। ऐसे में नगर निगम का प्रयास है कि हाउस टैक्स जमा करवाने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, लाइसेंस, सफाई यूजर चार्ज जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इससे जनता को बड़ी राहत मिलेगी। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने कहा कि इस समय कॉमर्शियल टैक्सधारकों को मिलाकर सवा लाख के आसपास टैक्सधारक हाउस टैक्स जमा कर रहे हैं। तीस हजार के करीब बकायेदार हैं।
अधिकारी ने कहा कि बुधवार को 921 हाउस टैक्सधारकों को रिमांइडर भेजा गया है। धीरे-धीरे समस्त टैक्सधारक इस दायरे में आएंगे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन टैक्स जमा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। निगम वेबसाइट और एप को अपग्रेड करवा रहा है। इस दौरान उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान, कर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली आदि मौजूद थे
सभी मैसेज मेटा वेरिफाइड अकाउंट से ही आएंगे
नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बताया कि हाउस टैक्सधारकों को सभी मैसेज मेटा वेरिफाइड अकाउंट से ही आएंगे। इसलिए लोग नगर निगम के ब्लू टिक वाले अकाउंट में ही भुगतान करें। उन्होंने कहा कि कर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली, पूनम रावत पूरी प्रक्रिया की मॉनीटरिंग करेंगे। बुधवार को मैसेज मिलने के बाद लोगों ने निगम के अधिकारियों से जानकारी भी ली। टैक्स जमा करवाने के लिए कर अनुभाग खुला रहा।
![](https://www.republicsandesh.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-26-at-8.20.25-AM.jpeg)