देहरादून। शनिवार को राज्य सभा सांसद नरेश बंसल और भारत सरकार में संयुक्त सचिव इंद्राणी कौशल के नेतृत्व में दो सदस्यीय दल ने जनपद देहरादून में विकसित भारत संकल्प यात्रा और जिला एन सी डी क्लिनिक का निरीक्षण किया।
दल ने अटकफार्म, सहसपुर और गांधी पार्क, राजपुर रोड में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने आयुष्मान भारत कार्ड, निक्षय मित्र, आभा आई डी और एन सी डी स्क्रीनिंग से जुड़े लाभार्थियो से बातचीत की। शिविर में सांसद नरेश बंसल, क्षेत्रीय विधायक खजान दास, क्षेत्रीय विधायक सहदेव पुंडीर ने भी लाभार्थियो को उपलब्ध योजनाओं का जायजा लिया।
इसके अतिरिक्त दल द्वारा जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में एन सी डी क्लिनिक का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सेवाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक कत शिखा जंगपांगी, ए सी एम ओ एनएचएम कत वंदना सेमवाल, राज्य प्रभारी अधिकारी कत ंितपकन्रंििंत, जिला सलाहकार अर्चना उनियाल, जिला कॉर्डिनेटर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, सौम्या खरे आदि उपस्थिति रहे।