Home उत्तराखंड विद्युत संविदा एकता मंच के प्रतिनिधिमण्डल ने रविन्द्र जुगरान से की मुलाकात

विद्युत संविदा एकता मंच के प्रतिनिधिमण्डल ने रविन्द्र जुगरान से की मुलाकात

161
0

देहरादून। शनिवार को विद्युत संविदा एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने संयोजक विनोद कवि के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी परिषद, उत्तराखंड रविंद्र जुगरान से मुलाकात की। इस दौरान विद्युत संविदा एकता मंच के प्रतिनिधिमंडल ने रविन्द्र जुगरान को ऊर्जा के तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, समान वेतन के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया। प्रतिनिधिमंडल द्वारा अपेक्षित विनियमितिकरण नियमावली-2024 में सम्मिलित करने का अनुरोध किया गया।

मुलाकात के दौरान रविंद्र जुगरान जी ने संविदा कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे संविदा कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के संबंध में उत्तराखंड शासन से वार्तालाप करेंगे तथा उत्तराखंड शासन से अनुरोध करेंगे की अपेक्षित विनियमितीकरण नियमावली में उन सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए जिन्होंने 10 साल की निरंतर सेवा पूर्ण कर ली हो। प्रतिनिधि मंडल में विनोद कवि, मंजू तिवारी, सुभाष डोभाल, अनिल नौटियाल, अनिल भट्ट, नागेंद्र मेंदोला, सुनील चौहान, जितेंद्र नेगी, इत्यादि मौजूद रहे।

Previous articleरेडक्रास सोसाइटी ने किया स्वच्छता एवं सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन
Next articleऋषिकेशः यूकेडी ने आयोजित किया कार्यकर्ता सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here