देहरादून। प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक तकरीबन 70 शिक्षक अपनी जान गंवा चुके हैं। परिवार के कमाऊं सदस्य के अकाल मौत होने के कारण अब इनके आश्रितों के सामने रोजी-रोटी का संकट आन खड़ा हुआ है।
उत्तराखण्ड शिक्षक संघ ने कोरोना संक्रमण से जान गंवा चुके शिक्षकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। संघ के प्रांतीय महामंत्री ने डा० सोहन मांजिला ने कहा कि परिवार के कमाऊ सदस्य के अकाल मौत होने के चलते इन शिक्षकों के आश्रितों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उन्होंने शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर मांग की कि मृतक शिक्षक की ग्रेच्युटी और पेंशन का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय ताकि उनके आश्रितों को आर्थिक संकट से राहत मिल सके।
साथ ही उन्होंने मृतक आश्रितों को नियमानुसार विभाग में नियुक्ति देने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि विभागीय सहानुभूति आकस्मिक त्रासदी से गुजर रहे परिवारों को मनोवैज्ञानिक सबल प्रदान करेगी उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इसको लेकर कोविड-19 की आड़ विभागीय कार्रवाई में देरी कतई मंजूर नहीं की जाएगी।