Home उत्तराखंड पर्वतीय क्षेत्र के राशन डीलरों को जल्द भाड़े का भुगतान किये जाने...

पर्वतीय क्षेत्र के राशन डीलरों को जल्द भाड़े का भुगतान किये जाने की मांग

627
0

नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

कीर्तिनगर। वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्य योजना आयोग के पूर्व सदस्य जय सिंह कठैत ने प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर धामी से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की जायज मांगों पर विचार करने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए सस्ता गल्ले के दुकानदारों की मांगों पर जल्द फैसला लिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

जय सिंह कठैत

जय सिंह कठैत ने कहा राशन डीलरों ने कोरोना काल दौरान अपनी जान की परवाह किये बिना उपभोक्तओं का राशन का वितरण किया। लेकिन अभी तक राशन डीलरों को प्रधानमंत्री निःशुल्क अन्न योजना के भाड़े का भुगतान नहीं हआ है। और लाभांश 50 रुपये बढ़ा हुआ का अभी तक नहीं मिला सका है।

श्री कठैत ने मुख्यमंत्री से गुजारिश की है कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं का बकाया भाड़ा जल्दी देने की कार्रवाई अमल में लाई जाय। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के समय पर भाड़ा किराया समय पर न मिलने के कारण उनके सामने आथिर्क परेशानियों से गुजरना पड रहा है। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ अपना हक मांग रहे हैं।

Previous articleअतिवृष्टिः देवप्रयाग में अलकनंदा और गंगा खतरे के निशान से पार पहुंची
Next articleउत्तराखण्डः बाढ़ पीड़ितो के बीच पहुंचे सीएम धामी, राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here