Home उत्तराखंड दुर्गम क्षेत्र में कार्यरत् शिक्षकों का स्थानांतरण करने की मांग

दुर्गम क्षेत्र में कार्यरत् शिक्षकों का स्थानांतरण करने की मांग

334
0

देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री तीरथ रावत से अनुरोघ श्रेणी के शिक्षकों के स्थानान्तरण हर दशा में कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में संघ के महामंत्री डा० सोहन सिंह मंजीला ने बताया कि अति दुर्गम के विद्यालयों में कई शिक्षक पिछले 20 सालों से कार्यरत् हैं। और अपने स्थानान्तरण का पिछले पांच सालों से अपने स्थानांतरण का इंतजार कर रहे हैं।

पत्र के जरिए संगठन ने बताया कि राज्य में लोकसेवकों का स्थानांतरण एक्ट को लागू हुए पांच साल का अरसा बीत चुका है, लेकिन यह एक्ट अभी तक अपने मूल रूप में लागू नहीं हो सका है। संगठन ने पत्र के जरिये बताया की इस एक्ट की धारा 27 के अनुसार प्रदेश में हजारों ट्रांसफर हो चुके हैं। लेकिन राजकीय माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों का स्थानांतरण धारा 27 नवम्बर 2020 से अभी तक लम्बित हैं। उन्होंने बताया की राजकीय माध्यमिक शिक्षा के शिक्षक सालों से अति दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत है लेकिन उनका अभी तक स्थानान्तरण नहीं हो पाया है।

संगठन ने मुख्यमंत्री को बताया कि मौजूदा शैक्षिक सत्र शून्य घोषित किया जा चुका है। संगठन ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि ट्रांस्फर एक्ट की धारा 27 के तहत माध्यमिक शिक्षकों का स्थानान्तरण हर दशा में किया जाए।

Previous articleइसी सत्र से शुरू होगा प्रदेश का पहला व्यवसायिक महाविद्यालय
Next articleऊर्जाकर्मियों की बेमियादी हड़ताल जुलाई तक के लिए स्थगित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here