नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
कीर्तिनगर। देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी ने मंगलवार को तेगड़ अच्छरीखूंट मोटर मार्ग के नवीनीकरण का शिलान्यास किया। 4 किलोमीटर मंजूर इस मोटर मार्ग का नवीनीकरण की लागत 42.80 लाख आयेगी। इस मोटरमार्ग के नवीनीकरण से क्षेत्र के तकरीबन 10-12 का सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।
इस मौके पर विधायक कण्डारी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश और प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि देवप्रयाग की जनता को हर सुविधाएं मुहैयार कराने का उनका प्रयास है। इससे पहले ग्रामीणों ने विधायक विनोद कण्डारी के यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।