Home उत्तराखंड स्वस्थ और प्रतिस्पर्धी मेधा का विकास खेलों से ही संभवः मैठाणी

स्वस्थ और प्रतिस्पर्धी मेधा का विकास खेलों से ही संभवः मैठाणी

239
0

नरेन्द्रनगर। खेल शारीरिक और मानसिक पोषण करने में सहायक होते हैं, स्वस्थ संतुलित और प्रतिस्पर्धी मेधा का विकास खेलों से ही संभव है यह विचार प्रभारी प्राचार्य यू सी मैठाणी ने आज दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए छात्र खिलाड़ियों और कॉलेज परिवार को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

बताते चलें कि आज राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के सत्र 2024-25 के क्रीडा समारोह का विधिवत्त उद्घाटन कॉलेज के बहुउद्देशीय हाल स्थित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट पर प्राचार्य यू सी मैठाणी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संजय महर ने शटल पर शॉट मार कर किया।

इससे पूर्व कॉलेज क्रीडा समिति ने प्राचार्य यू सी मैठाणी,वरिष्ठ प्राध्यापक संजय महर, सुधारानी एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ सुशील कगडियाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उद्घाटन सत्र में कॉलेज प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने भी विभिन्न खेलों में दो-दो हाथ आजमाये।

सोमवार को संपादित खेल प्रतिस्पर्धाओं में टेबल टेनिस में बीएससी सिक्स सेम के ऋषभ प्रथम तथा बीए ऑनर्स जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन 6 सेमेस्टर के प्रिंस पुहल द्वितीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन महिला वर्ग में बीसीए द्वितीय सेमेस्टर की निर्मल कैंतुरा प्रथम तथा अनामिका दूसरे स्थान पर रही।

गोला फेंक पुरुष वर्ग में बी बी ए के छात्र आयुष बिष्ट प्रथम,पर्यटन के छात्र सुमित रावत द्वितीय तथा आदित्य तृतीय स्थान पर रहे,वहीं महिला गोला फेंक प्रतियोगिता में कंचन, निर्मल कैंतुरा एवं संध्या क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। समाचार लिखे जाने तक चारों प्रतियोगिताएं जारी हैं।

कॉलेज क्रीडा प्रभारी डॉ सुशील कगडियाल ने सभी प्रतियोगिताओं के संयोजकों और सदस्यों को प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया है।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक सोनी तिलारा, विक्रम बर्त्वाल, ज्योति शैली, मंजू मेहता, नूपुर गर्ग, रंजना जोशी, इमरान अली संजय कुमार ,नताशा, जितेंद्र नौटियाल,विजय प्रकाश भट्ट, चेतन भट्ट ,मनोज फोंन्दडी़, विशाल त्यागी मुनिंदर, अजय, अनूप नेगी, रमेश पुंडीर,सत्येंद्र कुमार, नितिन शर्मा, शीशपाल, आदि समस्त कॉलेज स्टाफ विशेष तौर पर मौजूद रहे।

Previous articleमिलावटखोरी रोकने के लिए डिकॉय आपरेशन, इंफोर्समेंट और सर्विलांस की भी ली जाएगी मदद :- ताजबर जग्गी
Next articleसांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने ली देहरादून जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here