Home उत्तराखंड देवप्रयागः यूकेडी अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी, पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की...

देवप्रयागः यूकेडी अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी, पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की मौजूदगी में सैंकड़ो ग्रामीण हुए यूकेडी में शामिल

336
0

नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

कीर्तिनगर। पूरे प्रदेश के साथ देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में सियासी पारा चरम पर है। विधान सभा चुनाव की दहलीज पर खड़े राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी हैं। गांव-गांव जनसम्पर्क अभिायान का दौर शुरू हो चला है। सत्ताधारी दल के नुमाइंदे अपने उपलब्धियों को बखान करने में जुटे हैं तो विपक्षी दल विकास को लेकर सत्ताधारियों को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।

राज्य आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाने वाले यूकेडी नेता दिवाकर भट्ट क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान में हैं। उन्होंने यहां खोला कड़ाकोट क्षेत्र के गांव में जनसम्पर्क किया और ग्रामीणों से चर्चा की। इस जनसम्पर्क अभियान के दौरान फील्ड मार्शल के नाम से पहचान बनाने वाले पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट ने धारी ढूंढसिर में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन में हिस्सा लिया। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की मौजूदगी में उक्रांद की सदस्यता ग्रहण की।

पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड निर्माण में आंदोलनकारियों का योगदान हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण आंदोलन में उत्तराखण्ड की मातृशक्ति का योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर उत्तराखण्ड निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया।

उत्तराखण्ड क्रांति दल के बड़े नेता और राज्य आंदोलनकारी दिवाकर भट्ट ने सत्ताधारी दल बीजेपी पर देवप्रयाग विधानसभा की जनता को छलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि देवप्रयाग विधान सभा क्षेत्र का विकास पूर्ण रूप से ठप हो चुका है।

इस दौरान वे अपने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए नजर आए। उन्होंने देवप्रयाग के विकास के लिए स्थानीय प्रतिनिधि की जरूरत बताई और पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी और भाजपा नेता और क्षेत्र के मौजूदा विधायक विनोद कण्डारी को बाहरी बताया। उन्होंने कहा कि इन्होंने देवप्रयाग की जनता का छलने का काम किया है।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख कीर्तिनगर निजवाल, यूकेडी टिहरी गढ़वाल उपाध्यक्ष चन्द्र मोहन चौहान, उपाध्यक्ष कीर्तिनगर आलम पंवार, यूकेडी नेता हुकम सिंह, कैप्टन कुंवर सिंह मेहरा , समसेर सिंह, हिम्मत सिंह, मकान सिंह नेगी, मकान सिंह मेहरा, अवतार सिंह मेहरा, कमल सिंह समेत दर्जनों यूकेडी कार्यकर्ता मौजूद रहे है।

Previous articleमैं घास हूं! मैं आपके हर किए-धरे पर उग आऊगा
Next articleउत्तराखण्डः विधान सभा चुनाव में 78 लाख 46 हजार मतदाता चुनेंगे इस बार अपनी सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here