Home उत्तराखंड धामी सरकार ने पिछले छह माह में 4 रूपये प्रति लीटर तक...

धामी सरकार ने पिछले छह माह में 4 रूपये प्रति लीटर तक बढ़ाया दुग्ध समर्थन मूल्य

93
0

देहरादून। उत्तराखंड में दुग्ध उत्पादन और डेयरी विकास के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार काम कर रहे हैं। प्रदेश में डेयरी व दुग्ध व्यापार से जुड़े किसानों के लिए राज्य सरकार ने पिछले 6 माह में ₹4 तक समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है, इसके जरिए दुग्ध उत्पादन से जुड़े किसानों की आय में वृद्धि होगी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद किसानों को दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि जहां पूर्व में 6 माह में एक बार दी जाती थी अब यह प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह किसानों को दी जा रही है।

डेयरी विकास विभाग द्वारा नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, टिहरी, उत्तरकाशी में ₹4 प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि बढ़ाई गई है। जबकि हरिद्वार में ₹3 प्रति लीटर और पौड़ी व देहरादून में ₹2 प्रति लीटर इज़ाफ़ा किया गया है।

प्रदेश के दुग्ध किसानों के कल्याण हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इस योजना का मकसद दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही पात्र लाभार्थियों को जिनमें सीमांत किसान महिलाएं आज की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के मकसद से शुरू की गई थी। साथी ग्रामीण युवाओं को डेरी गतिविधि में प्रोत्साहित कर उन्हें रोजगार देते हुए पलायन रुके जाने को लेकर भी सरकार की मंशा है।

Previous articleसीएम धामी ने ABVP प्रांतीय अधिवेशन का किया शुभारंभ, अपनी छात्र राजनीति को किया साझा
Next articleपूर्व सीएम त्रिवेन्द्र मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here