Home उत्तराखंड किसानों के हित में धामी सरकार का बड़ा फैसला, गन्ना के समर्थन...

किसानों के हित में धामी सरकार का बड़ा फैसला, गन्ना के समर्थन मूल्य में की बढ़ोतरी

173
0

देहरादून। धामी कैबिनेट बुधवार हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गये। बैठक में पर्यटन, खनन, खेल, ऊर्जा समेत कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। प्रदेश के मुख्य सचिव एस एस संधू ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि हॉउस ऑफ़ हिमालय ब्रांड को लेकर सरकार कम्पनी बनाएगी। खेल विभाग मे अब खिलाड़ियों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण के लिए सरकार विधानसभा मे विधेयक लाएगी।
इसके अलावा कैबिनेट ने ये महत्वपूर्ण फैसले लिए गयेः
सहायक अभियंताओं को वाहन भत्ता अनुमान्य किया गया 4 हजार मिलेंगे।
अधिकारियो और कर्मचारियो के वाहन भत्ते मे भी बदलाव।
चाइल्ड केयर लीव मे अब 2 साल मे 100 प्रतिशत वेतन मिलेगा।
व्यक्तित्व सहायक सवर्ग मे 4800 का पे स्केल मिलेगा।
खनन विभाग मे बड़ा फैसला ड्रेर्जिंग को लेकर हुआ फैसला, फोटो ग्राफ़ी होगी वीडियो ग्राफ़ी होगी ताकि कोई ज्यादा खनन ना कर सके।
खनन विभाग मे फैसला इनका 7 अतिरिक्त पदों को लेकर फैसला हर जिले मे एक डिस्टिक माइनिंग ऑफिसर में होगा।

देहरादून पुरानी जेल परिसर मे बार संगठन को 5 बीघा जमीन 30 साल के लिए लीज मे दिया गया।

पशु चिकित्सा सेवा नियमावली मे संशोधन।

मत्स्य विभाग मे जलाशयों की नीलामी अब 10 साल के लिए होगी।

खेल विभाग मे अब खिलाड़ियों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण के लिए विधानसभा मे लाया जाएगा विधेयक।

साहसिक पर्यटन मे विषय विशेषज्ञ के पद को लेकर अब नियमों मे शिथिलिकरण दिया जाएगा।

जादूग गाँव मे वाइब्रेट विलेज़ योजना के तहत अब वहा के स्थानीय निवासियों को होम स्टे के लिए प्रोत्साहित करेगी स्थानीय लोग पलायन कर गए थे।

ऊर्जा विभाग मे लखवाद वियासी योजना मे छोटे काम स्थानीय लोग लोकल सोसाइटी के माध्यम से कर सकेंगे 10 लाख तक का रहेगा बजट।

कोविड के तहत कई काम हुए पुराने बिल पेंडिंग है 50 प्रतिशत से ज्यादा खर्चा केंद्र की आपदा मद से होगा एक महीने मे होगा भुगतान।

पंचायती राज विभाग मे 2 से अधिक बच्चे के मामले मे चुनाव नहीं लड़ने दिया जाता था लेकिन अगर किसी का दूसरा बच्चा टवीन हो गया तो उसे केवल एक ही बच्चा माना जाएगा।

गन्ना मूल्य 20 रूपये बढ़ाये गए प्रति कुंतल अगेती 375 और सामान्य की 365 मूल्य रखा गया।

हॉउस ऑफ़ हिमालय ब्रांड को लेकर बड़ा फैसला आज हुआ फैसला सरकार बनाएगी कम्पनी, सोसाइटी काम नहीं करेगी।आबकारी नीति को लेकर आज फैसला नहीं हुआ।

Previous articleUttarakhand:पहाड़ और मैदानी रूट पर जल्द दौड़ेंगी 330 नई आधुनिक बसें
Next articleपराक्रम दिवस पर कैबिनेट मत्री जोशी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here