Home उत्तराखंड धर्मानंद उनियाल डिग्री कालेज में छात्रसंघ चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, शनिवार...

धर्मानंद उनियाल डिग्री कालेज में छात्रसंघ चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, शनिवार होगा मतदान

75
0

धर्मानंद उनियाल डिग्री कालेज में छात्रसंघ चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, शनिवार होगा मतदान
देहरादून। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में 24 दिसंबर को निर्धारित छात्रसंघ चुनाव के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर आर के उभान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ हिमांशु जोशी ने बताया कि निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए निर्धारित समय प्रातः 8ः 00 बजे से 1ः 00 अपराहन तक मतदान उसके उपरांत मतगणना एवं निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण की पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। इसके लिए प्राध्यापकों और कर्मचारियों की ड्यूटी का आवंटन एवं बूथ निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए कालेज के अकादमिक भवन में 3 बूथों का निर्माण किया गया है। कार्य विभाजन की दृष्टिकोण से शास्ता एवं विशेष मतदान अधिकार प्रदायिनी समिति, अनुशासन समिति, मीडिया समिति एवं जलपान समिति का गठन किया गया है। इस बार 293 छात्र-छात्राएं छात्र संघ निर्वाचन में अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे।

Previous articleगणित के क्षेत्र में श्रीनिवास रामानुजन का अहम योगदानः डॉ0 धन सिंह रावत
Next articleकम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को सीएम धामी ने सौपे नियुक्ति पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here