Home उत्तराखंड धस्माना ने बंसल दंपति के स्टार्ट अप का किया शुभारंभ

धस्माना ने बंसल दंपति के स्टार्ट अप का किया शुभारंभ

79
0

युवा उद्यमी स्टार्ट अप से रोजगार सृजन के स्रोत बन रहे हैं – धस्माना

देहरादून। प्रदेश व देश में पड़े लिखे युवा उद्यमी अपने कौशल और मेहनत से बेरोजगारी की लाइन में खड़े होने की बजाय आज रोजगार सृजनकर्ता बन रहे हैं और बहुत सारे उदाहरण देश में ऐसे हैं जहां देखने को मिलता है कि आई आई एम व आई आई टी सरीखे नामी प्रोफेशनल संस्थानों से पड़े लिखे युवा उद्यम के छेत्र में हजारों अन्य युवाओं को रोजगार देने वाले बन गए हैं। यह बात आज सुद्धोवाला में युवा विशाल बंसल व उनकी धर्मपत्नी गौरी बंसल के द्वारा खोले गए मल्टी क्यूसीन रेस्तरां फ्रेंड्स एंड फ्लेवर का रिबन काट कर शुभारंभ करने के पश्चात मुख्य अतिथि सूर्यकांत धस्माना ने बंसल परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं व आयोजन में उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा की आज के युग में कार्य कौशल का बड़ा महत्व है और अगर कार्य कौशल के साथ साथ युवा उच्च शिक्षा प्राप्त है तो वह अपने कार्य कौशल और शिक्षा के बल पर बड़े बड़े चमत्कार कर सकता है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय गोयल, जाने माने कवि एवं साहित्यकार राकेश जैन, तुला इंस्टीट्यूट के चेयरमैन सुनील जैन, अरविंद गुप्ता,सतीश बंसल, ललित नारायण मिश्रा, अमर खरबंदा, शादाब अली, आदि प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Previous articleप्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को रिपब्लिक फाउण्डेशन सोसाइटी ने किया पुरस्कृत
Next articleविवाद नहीं संवाद से मजबूत होगी हिंदी-प्रो निर्मला ढेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here