देहरादून। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर दिपाली फाउण्डेशन ने बाल संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन बाल संस्कार केंद्र शिव मंदिर ब्रह्मपुरी ब्राहमणवाला में किया गया।
शुक्रवार को आयोजित इस बाल संस्कार कार्यक्रम बड़ी संख्या में नन्हें मुन्हें बच्चों ने हिस्सा लिया है। कोविड महामारी के चलते घरों में कैद हुए बच्चों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर काफी आनंद लिया। इस कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना शर्मा ने बच्चों का मार्ग दर्शन किया। इस दौरान बच्चों को स्कूली स्टेशनरी और फलों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान दिपाली फाउण्डेशन से जुड़े शिव नारायण तिवारी, विजय कुमार सिंह, प्रधान राजाराम, शरद चंद्र शुक्ला, आशीष भंडारी ,दीपाली, निशा तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षा दीपाली फाउण्डेशन की संस्थापक प्रीति शुक्ला ने किया।