Home उत्तराखंड आपदा प्रबंधन मंत्री ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा नियत समय पर...

आपदा प्रबंधन मंत्री ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा नियत समय पर कार्य पूरे करने के दिए निर्देश

479
0

देहरादून। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डाॅ० धन सिंह रावत ने सोमवार को अपने शासकीय आवास पर विभागीय निर्माण इकाइयों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने आपदा विभाग की भवन निर्माण इकाई, सड़क एवं पुल निर्माण इकाई तथा बाढ़ नियंत्रण इकाई के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अनुबन्ध के अनुसार नियत समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को यथा समय 2022 तक किसी भी हालत में पूर्ण कर लिया जाए।

बैठक में बीपीएम दयानन्द ने बताया कि पुल निर्माण इकाई के अन्तर्गत ण्राज्य में कुल 58 पुल स्वीकृत है, जिसमें से 3 पुलों स्यालदेय (अल्मोड़ा) कोहलीगाड़ तथा कोट ब्रिज घनसाली का कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि अन्य पुलों का निर्माण कार्य जारी है।

इंजीनियर अजय वर्मा ने बताया कि उनके पास 5 नदी सुरक्षा बाढ़ के कार्य हैं, जिनमें बिरही, कोठालसैंण व मैठाणा चमोली गढ़वाल, बांसवाड़ा रूद्रगप्रयाग तथा कीर्तिनगर टिहरी में चल रहे है, जिनको यथा समय पूर्ण कर लिया जायेगा।

भवन निर्माण इकाई के डी०पी०एम०ई० विकास बड़थ्वाल ने बताया कि इकाई के अन्तर्गत राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के मुख्यालय का भूकम्प रोधी भवन तथा एस०डी०आर०एफ०का परिसर निर्माणाधीन है, जिनका कार्य तेजी से चल रहा है।

सचिव, वित्त एवं विभागीय वित्त नियंत्रक गंगा प्रसाद ने बताया कि निर्माण इकाइयों के द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं सभी विश्व बैंक पोषित है। जिनका निर्माण कार्य मार्च 2022 तक पूर्ण किया जाना है। उन्होंने बताया कि सभी परियोजनाओं की विश्व बैंक की टीम लगातार ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर रही है। साथ ही भारत सरकार के साथ हर तीन माह में समीक्षा बैठकें आयोजित की जाती है।

Previous articleप्रदेशभर में अब एम्स देगा गरूड़ के जरिये स्वास्थ्य परामर्श
Next articleआगामी 25 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू: नई गाईडलाइन जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here