Home उत्तराखंड दिवालीखाल मामले की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, सीएम त्रिवेन्द्र ने दिए आदेश

दिवालीखाल मामले की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, सीएम त्रिवेन्द्र ने दिए आदेश

498
0

गैरसैण। जनपद चमोली के गैरसैण के समीप दीवालीखाल में घाट ब्लाक के लोगों द्वारा सड़क चैड़ीकरण को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के बीच घटित घटना को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने इस पूरी घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराए जाने निर्देश दिए हैं ।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिवालीखाल में जब पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों रोका गया तो आंदोलकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस के साथ गालीगलौज एवं पुलिस पर पथराव किया जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल के सर पर गम्भीर चोट लगी है। इस घटना में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद के पैर पर गम्भीर चोट लगी है। इसके अतिरिक्त ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।

इस घटना में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि सोमवार को जो घटना गैरसैंण में घटी है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदर्शन के दौरान पथराव में कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं। इस घटना की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के विरूद्ध न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleफैसलाः उत्तराखण्ड में हर प्राइमरी स्कूल में तैनात होंगे अब पांच टीचर
Next articleदिवालीखाल मामले की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू, जांच अधिकारी दो सप्ताह में सरकार को देंगे रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here