गैरसैण। जनपद चमोली के गैरसैण के समीप दीवालीखाल में घाट ब्लाक के लोगों द्वारा सड़क चैड़ीकरण को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के बीच घटित घटना को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने इस पूरी घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराए जाने निर्देश दिए हैं ।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिवालीखाल में जब पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों रोका गया तो आंदोलकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस के साथ गालीगलौज एवं पुलिस पर पथराव किया जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल के सर पर गम्भीर चोट लगी है। इस घटना में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद के पैर पर गम्भीर चोट लगी है। इसके अतिरिक्त ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।
इस घटना में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि सोमवार को जो घटना गैरसैंण में घटी है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदर्शन के दौरान पथराव में कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं। इस घटना की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के विरूद्ध न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।