Home उत्तराखंड डीएम ने एसडीएम और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया

डीएम ने एसडीएम और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया

442
0
सितारगंज में उपजिलाध्किारी और तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए डीएम रंजना राजगुरू।

सितारगंज। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने को सितारगंज में एसडीएम आफिस और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने उप जिलाधिकारी कार्यालय व कोर्ट का निरीक्षण करते हुये कहा कि दस्तावेजोें को ठीक तरह से सुरक्षित रखा जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण करें ताकि लोगों को अनावश्यक परेशान न होना पडे। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि स्थाई प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि तय समय के अंदर जारी करें ताकि लोगों को अनावश्यक परेशान न होना पडे। उन्होने राजस्व वसूली में तेजी लाते हुये राजस्व वसूली को बढ़ाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने पुरानी तहसील भवन का भी जायजा लिया। इस दौरान लोगों द्वारा बताया गया कि ई-डिस्ट्रिक कार्यालय 2-3 वर्षों से बन्द पडा है जिस पर जिलाधिकारी महोदया ने ई-डिस्ट्रिक मैनेजर व उनकी टीम को तत्काल निरीक्षण कर संचालित करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पूर्ति निरीक्षक कार्यालय के बाहर खडे कुछ आम लोगों द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन नहीं किया जा रहा था, जिस पर जिलाधिकरी ने पूर्ति निरीक्षक के०के० बिष्ट से 500 रूपया अर्थदण्ड वसूलने के निर्देश तहसीलदार को दिये। जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया था उन लोगों को जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार द्वारा मौके पर ही मास्क उपलब्ध कराये गये।

Previous articleबद्री गाय घी अब अमेजन पर आनलाइन उपलब्ध
Next articleअस्कोट पुलिस ने हत्या आरोपियों को किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here