नई टिहरी। डीएम के औचक निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चैण्ड में डाक्टर और फार्मासिस्ट ड्यूटी से नदारद मिले। डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने चैण्ड सामुदायिक केन्द्र में पसरी गंदगी से भी खासी नाराज दिखी।
बुधवार को जब जिलाधिकारी सामुदायिक डीएम के मौका मुआइना के दौरान स्वास्थ्य केंद्र चैण्ड में अचानक निरीक्षण के लिए पहुंची तो वहां प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की बदइंजामी का नमूना दिखा। स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर संजय पुरसोड़ा और फार्मासिस्ट राजेन्द्र भण्डारी उपस्थिति रजिस्टर में तो अस्पताल में हाजिर थे लेकिन मौके से नदारद मिले। डीएम ने जब उनके सहयोगियों से अस्पताल से नदारद डाक्टर और फार्मासिस्ट के बारे में मालूमात किया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये।
इस पर नाराज डीएम ने मौके से गैरहाजिर कर्मचारियों के वेतन काटने के आदेश दे डाले। जिलाधिकारी ने ओपीडी, प्रसव कक्ष, महिलाध्पुरुष वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष के वेटिंग रूम में रखी भारतोलन मशीन भी खराब हालत में पाई गई। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को समस्त सूचनाओं सहित मुख्यालय स्थित कार्यालय में हाजिर होने को निर्देश दिए है।
